पुलिस ने घर से नाराज होकर निकली किशोरी को 24 घंटें के अंदर ही बरामद कर किया परिजनों के हवाले

खबर शेयर करें

The police recovered the angry girl who came out of the house within 24 hours and handed her over to her relatives.

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने घर से नाराज होकर निकली किशोरी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा।

ज्ञात हो कि विगत दिन मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को गुमशुदगी सौंप बताया है कि उनकी पुत्री जो अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से चली गई हैं। पुत्री के जाने के बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसे कहीं पता नहीं चल पाया अंत में पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही आसपास के पड़ौसियों से पूछताछ की इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल का भी सहयोग लिया। जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली और किशोरी का दिल्ली मेंहोना पाया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने चौकी प्रभारी जगदीप नेगी के नेतृत्व में कांस्टेबल संतोष बिष्ट, अरुण राणा को किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए दिल्ली रवाना किया पुलिस ने किशोरी को दिल्ली से लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। अपनी पुत्री को पाकर परिजनों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440