दो दिन पूर्व गुम हुए बैग को पाकर महिला ने पुलिस का जताया आभार

खबर शेयर करें

The woman expressed her gratitude to the police after finding the missing bag two days ago.

समाचार सच, हल्द्वानी। दो दिन पूर्व गुम हुए बैग को पाकर महिला ने पुलिस टीम का आभार जताते हुए उनकी भूरि – भूरि प्रशंसा की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी की मदद से उक्त महिला के खोये हुए बैग को उसमें रखे सामान के साथ वापिस किया। जिस पर महिला के परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशंसा व्यक्त की।

गरुड़, बागेश्वर निवासी सरिता आर्य जो बीते मंगलवार को छड़ैल से बाजार जाने हेतु ऑटो मे बैठी, सरगम सिनेमा के पास ऑटो वाले ने उसे उतार दिया, उतरते समय वह अपना बैग जिसमें मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड तथा कुछ नगदी रखी हुई थी वह ऑटो में ही भूल गई। कुछ समय पश्चात उसे अपने बैग का ध्यान आया तो उसके द्वारा काफी ढूंढ खोज की गयी ना मिलने पर वह कोतवाली पहुंची, हल्द्वानी कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल महिला को कोतवाली के निकट स्थित पुलिस बहुदेशीय भवन के नगर नियंत्रण केंद्र में बने सीसीटीवी शाखा में पहुंचाया। सीसीटीवी शाखा में नियुक्त हेड कानि0 प्रमोद जोशी तथा कानि0 रोहित कुमार द्वारा महिला से पूरे मामले को संज्ञान में लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। ऑटो का नंबर ज्ञात कर उसके वाहन स्वामी से संपर्क साधा। सीसीटीवी टीम द्वारा अपने अथक प्रयास के बाद उक्त बैग को बरामद कर लिया गया। बैग में रखा हुआ सभी सामान यथास्थिति में ही मिला। जिसे पुलिस टीम ने आज बुधवार को सरिता आर्या को बुलाकर उसके सुपुर्द किया। महिला एवम् उसके परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440