नैनीताल के लालकुआं में नवजात शिशु के शव मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्दूचौड़/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में वार्ड नम्बर 1 के समीप टाडा के जंगल के पास गुरूवार की सुबह एक नवजात शिशु के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही देखने को लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर 1 के क्षेत्र के कुछ लोगों को गुरूवार की सुबह के समीप टाडा के जंगल के पास कपड़े में लिपटा एक नवजात शिशु का शव पड़ा दिखा। इसको देखते लोग सहम गये। जैसे ही इस मामले की सूचना फैली तो उक्त शव को देखने के लिये वहां भीड़ जमा हो गयी। लोगों की सूचना पर कोतवाल संजय कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंच गये और लोगों से जानकारी ली। बाद में नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीएनए करवाने की बात कहते हुए बताया कि उक्त शव 4 या 5 माह का है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440