उधम सिंह नगर जिले में मादा हाथी का शव मिलने मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। यहां तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज के डिमरी ब्लाक में एक मादा हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग के अनुसार मृतक मादा हाथी की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच की है। बताया जा रहा है कि बीते माह 18 अगस्त को हुए ट्रेन हादसे में यह मादा हाथी भी घायल हुई थी। फिलहाल वन विभाग ने मादा हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वन विभाग की टीम जंगल मे गश्त कर रही थी, उसी दौरान उन्हें एक मादा हाथी का शव बरामद हुआ। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। वन बीट टीम ने शीघ्र ही अधिकारियों को मादा हाथी का शव बरामद होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ ध्रुव मर्तोलिया के साथ विभाग की टीम ने घटना की जानकारी ली। विभागीय कार्यवाही के बाद हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

एसडीओ ध्रुव मर्तोलिया ने कहना है कि विगत माह 18 अगस्त को पिपलपडाव रेंज में लालकुआं से काशीपुर को जा रही ट्रेन से टकरा कर हाथी ओर उसके बच्चे की मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि विभाग को मामूल था कि इस हादसे में एक और हाथी घायल हुआ था। फिलहाल वन विभाग हाथी के मौत के कारणों का पता करने के लिए पीएम कराने में जुटा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440