गौलापार में दो दिवसीय दीपावली कुमांऊनी मेले में उत्पादों की जमकर हुई बिक्री

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के गौलापार क्षेत्र में दो दिवसीय दीपावली कुमांउनी मेले का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। मेले का उद्घाटन सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने फीता काटकर किया। पहले दिन बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे और पहाड़ी उत्पादों, विशेष रूप से दालों और अन्य खाद्य सामग्रियों की खरीदारी की। मेले में 25 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने-अपने स्टॉल लगाए।

यह भी पढ़ें -   काश 7 मिनट की मुश्किल घड़ी को पार कर पाती तो कल्पना चावला का सफर भी हो जाता पूरा

इस मेले का आयोजन कुंवरपुर चौराहे पर किया गया, जहां सहायता समूह की अध्यक्ष गीता चुफाल, सचिव जानकी सुयाल और कोषाध्यक्ष गीता रजवार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि डीआईजी शंकर पांडे के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवियों का भी योगदान रहा।
आयोजन में खेड़ा के पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह बिष्ट, वर्तमान प्रधान किशोर चुफाल, त्रिलोक सिंह नौला, हीरा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दीप भट्ट, पूर्व प्रधान ललित आर्या और प्रकाश गजरौला जैसे स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440