समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हस्तरेखा ज्योतिष का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है और खासकर, जीवन रेखा का खास महत्व माना गया है। बता दें कि जीवन रेखाएं किसी भी व्यक्ति की सेहत और आयु के बारे में बताती है।
क्या आप जानते हैं कि जीवन रेखा हथेली पर कहां मौजूद है अगर नहीं तो चलिए बताते हैं – दरअसल, यह रेखा इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में से शुरू होकर अंगूठे के निचले हिस्से तक कलाई तक जाती है। वहीं, हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार जीवन रेखा को देखकर व्यक्ति के जीवन में बीमारियों और दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी भी अवश्य मिलती है।
-जिस किसी भी व्यक्ति की हथेली में उनकी जीवन रेखा अगर छोटी होती है, तो समझ लें कि उनको कई तरह की बीमारियां हमेशा घेरे रहती हैं।
-दूसरी ओर, अगर आपके जीवन रेखा पर जंजीर या उलझी हुई रेखाएं मौजूद हैं, तो व्यक्ति किसी ना किसी गंभीर रोगों से पीड़ित रहता है।
-यही नहीं, व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा अगर जरूरत से ज्यादा पतली है, तो जान लें कि वह व्यक्ति लंबे समय तक बीमार रहने वाला है।
-और तो और अगर आपकी जीवन रेखा पर कोई नक्षत्र का चिन्ह बना हुआ है, तो यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। कहते हैं कि ऐसे में व्यक्ति अपने जीवन में किसी बड़े शल्य चिकित्सा से होकर गुजरता है, जो काफी कष्टदायक होता है।
-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर जीवन रेखा की शुरुआत में ही ज्यादा रेखाएं मौजूद हैं, तो ऐसे लोगों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
-हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार अगर आपकी जीवन रेखा के आखिरी में क्रॉस के चिन्ह का निशान बना हुआ है, तो यह भी बहुत ही अशुभ संकेत माना गया है, क्योंकि यह निशान व्यक्ति की कम उम्र में ही मृत्यु का संकेत बताता है।
इन सबके बारे में बताने का उद्देश्य आपको डराने का नहीं है, बल्कि हस्तरेखा ज्योतिष से रूबरू कराने का है ताकि आप अपने ऊपर आने वाली परेशानियों के लिए हमेशा खुद को तैयार रखें और एक खुशहाल जीवन व्यतित करें।
यह सत्य है कि बीमारियां या फिर कोई भी दुर्घटना हमें पहले से बताकर नहीं आती है३ यह तो अनचाहे मेहमान की तरह होती हैं और बस अपनी मर्जी से हमें परेशान करने के लिए आ जाती हैं और आप इनसे चाह कर भी भाग नहीं पाते हैं। तो ऐसे में अगर आपको अपनी समस्याओं व किसी दुर्घटनाओं का पहले से पता होता है, तो आप उससे डटकर लड़ने के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर सकते हैं और फिर किसी भी बड़ी या फिर छोटी परेशानियों का सामना निडर होकर कर सकने में सफल हो सकते हैं।

https://www.edumount.org/


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


