


समाचार सच, हल्द्वानी। बीते दिन बरेली रोड बैंक के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला पुलिस के सामने आया था जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर को मय बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि तनवीर, पुत्र मोहम्मद हाफिज निवासी इंदिरा नगर निकट बड़ी मस्जिद थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई रविवार की दोपहर को वह अपनी बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर संख्या यूके 04 एक्स 0714 को लेकर बरेली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खड़ी कर किसी काम से चले गये, वापस आने पर मोटरसाइकिल को वहां ना देख कर घबरा गया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक खोजबीन शुरू कर दी।



थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को चोरी की मोटरसाइकिल की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आंवला गेट चौकी के पास बरेली रोड की तरफ से आते वाहन चालक को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया तो अनुराग कश्यप, पुत्र स्वर्गीय श्री हरि ओम कश्यप निवासी गांधी नगर वार्ड नंबर 1 को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल को कल दोपहर को बरेली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट को तोड़कर कहीं झाड़ी में फेंक दी थी, ताकि वह पकड़ा ना जा सके ।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में- वीरेंद्र चंद्र, अमनदीप सिंह, भूपेंद्र जेष्ठा शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440