हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर से चोरों ने किया नगदी व जेवरात पर हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर के एक घर से चोरों ने नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। घर में रहने वाली महिला घटना के समय डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ड्यूटी पर थी। पीड़िता ने मेडिकल चौकी पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में रहने वाली पूनम बीते रोज प्रातः अपने ड्यूटी स्थल डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल चली गई। जब वह देर शाम वापस लौटी तो घर के ताले टूटे देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जबकि अलमारी में रखी हजारों की नगदी व सोने की रिंग गायब थी। पीड़िता ने इस मामले में मेडिकल चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस चौकी होने के बावजूद चोर चोरी का माल कैसे ले गया?
आपको बताते चले की मेडिकल कालेज के बरेली रोड साइड के गेट में पुलिस चौकी मौजूद है। वहीं दूसरी ओर रामपुर रोड के साइड कालेज गेट पर गार्ड की ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद भी अज्ञात चोर चोरी करने के बाद यहां से चोरी का माल कैसे लेकर फरार हो गया। इससे आप लगा सकते हैं कि पुलिस किस प्रकार से चौकसी में लगी हुई है। यहां बता दें महानगर में चोर एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिवस भी चोरों ने टीपीनगर चौकी क्षेत्र में दो दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की चोरी कर ली थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440