थर्टी फर्स्ट और नववर्षः पुलिस ने तैयार किया हल्द्वानी शहर का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, जानें क्या है रूट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नववर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष के मौके पर बढ़ती भीड़ और यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यह प्लान 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक सुबह 9.00 बजे से रात 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, भवाली, मुक्तेश्वर और अल्मोड़ा जैसे पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले पर्यटकों और वाहन चालकों को इस प्लान का पालन करने की अपील की गई है।

डायवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु
बरेली रोड से यात्रा करने वाले वाहनः

नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास और नारीमन तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य जाएंगे।

रामपुर रोड से यात्रा करने वाले वाहनः
रुद्रपुर, दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109, लालकुआं, तीनपानी तिराहा, और गोला बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   रामनगरः हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल जाने वाले वाहनः
कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली मार्ग के माध्यम से नैनीताल, भवाली और अन्य स्थानों की ओर यात्रा करेंगे।

हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड पर यात्राः
ऊंचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा और हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा के माध्यम से गंतव्य की ओर जाएंगे।

31 दिसंबर और 1 जनवरी को विशेष व्यवस्थाः
-भीमताल, भवाली और कैंचीधाम जाने वाले वाहन ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से यात्रा करेंगे।
-कैंचीधाम से भवाली और भीमताल होते हुए मैदानी क्षेत्रों में लौटने की व्यवस्था की गई है।
भारी वाहनों का प्रतिबंधः
31 दिसंबर सुबह 9.00 बजे से 1 जनवरी रात 10.00 बजे तक यात्रा रूट पर सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

यात्रा रूट में पार्किंग और शटल सेवाः
यातायात दबाव बढ़ने पर पर्यटक अपने वाहनों को गोलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा का उपयोग करेंगे।

मैदानी क्षेत्रों की ओर लौटने वाले वाहनः
-भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास के माध्यम से जाएंगे।
-नैनीताल और भवाली से मैदानी क्षेत्र लौटने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम और कालाढूंगी मार्ग से गंतव्य की ओर जाएंगे।
आमजन और पर्यटकों से अपील
पर्यटकों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे इस यातायात योजना का पालन करें और अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर भीड़भाड़ न बढ़ाएं। हल्द्वानी शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440