समाचार सच, ऋषिकेश। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर तहसील क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस धोखाधड़ी का आरोप ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी समेत दो लोगों पर लगा है। पीड़ित पक्ष की तरफ से टिहरी जिले के मुनि की रेती थाने में इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद जिले के शास्त्री नगर में रहने वाले अनुज कुमार त्यागी की मुलाकात उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनिकेरेती निवासी दीपक भट्ट से हुई थी। आरोप है कि दीपक भट्ट ने नरेंद्र नगर तहसील क्षेत्र में 1720 गज की भूमि और एक अन्य प्लॉट दिलाने के लिए ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी अलक्षेन्द्र सिंह से अनुज कुमार की मुलाकात करवाई थी।
आरोप है कि जमीन दिखाने के बाद 13 करोड़ 76 लाख में सौदा तय हुआ। अनुबंध के दौरान 4 करोड़ 40 लाख रुपए चेक और नकद के माध्यम से अलक्षेन्द्र को साल 2022 में दिए गए थे। रकम दिए जाने के बाद अनुज कुमार को पता चला कि जमीन अलक्षेन्द्र की नहीं है। जमीन पर कब्जा नहीं मिलने के बाद अनुज कुमार ने अलक्षेन्द्र से रकम वापस मांगी।
तहरीर में आरोप है कि अलक्षेन्द्र ने रकम वापस देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रकम नहीं मिलने पर अनुज कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुनि की रेती थाने में दी शिकायत के आधार पर आरोपी व्यापारी अलक्षेन्द्र और दीपक भट्ट के खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440