इस नवनिर्मित चौकी ने 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

This newly constructed outpost arrested a person smuggling 15 cases of illegal English liquor

समाचार सच, हल्द्वानी/धानाचूली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद में नई खुले थाने एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना/चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग कर उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करंे। इसी अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी की देखरेख में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी व चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार, कांस्टेबल जगदीश भारती, मोहम्मद असलम के साथ बुधवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक वैगनआर कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 15 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रेम प्रकाश चंद्र पुत्र रघुवर सिंह निवासी अगोड़ा थाना खनस्यूं बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 2000 रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440