गणेश महोत्सव के दही हांडी प्रतियोगिता में इस बार भी आम्रपाली इंस्टीटयूट की टीम ने बाजी मारी

खबर शेयर करें

रन फोर गणेशा प्रथम मोहित, द्वितीय राज, और तृतीय विजेता अनमोल रहे, शाम को रही रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों की धूम


समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा के गणेश महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही हांडी प्रतियोगिता में इस वर्ष भी आम्रपाली इंस्टीट्यूट की टीम ने बाजी मारी। जबकि दो टीमों की खेल स्पर्धा को देखते हुये निर्णायक मंडल द्वारा उपविजेता घोषित किया गया। वहीं प्रातःकाल आयोजित हुई रन फोर गणेशा में मोहित प्रथम, राज कश्यप द्वितीय और अनमोल चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।

ज्ञात हो कि स्थानीय रामलीला मैदान गणेश महोत्सव का आज दूसरा दिन था। आज स्थानीय रामलीला मैदान में होनी वाली एकमात्र दही हांडी फोडो प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। टीमों के क्रमानुसार मटकी फोड़ने के लिये गौरांग वार्ष्णेय, सृष्टि वार्ष्णेय (बालक, बालिका) द्वारा पर्ची निकलवा कर संयोजक देवेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल द्वारा निर्णय लिया गया। तीसरे चक्र में आम्रपाली की टीम ने मटकी फोड़ कर जीत हासिल की। अन्य दो टीमों की खेल स्पर्धा को देखते हुये निर्णायक मंडल द्वारा उपविजेता घोषित किया गया। दही हांड़ी फोड़ो प्रतियोगिता के प्रायोजक तनिष्क शो रूम, पाल ग्रुप के डायरेक्टर गोपाल पाल द्वारा विजेता टीम को इक्कीस हजार रूपये, ट्राफी, प्रमाण पत्र तथा उपविजेता टीमों के कप्तान को इक्कीस सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

इससे पूर्व प्रातःकाल आयोजित रन फोर गणेशा रामलीला मैदान से थाना इंचार्ज दिनेश जोशी, महासभा अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। धावकों ने पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुये पुनः रामलीला मैदान में पहुंच कर दौड़ पूरी की। जिसमें प्रथम विजेता मोहित, द्वितीय राज कश्यप, तृतीय अनमोल चौधरी विजेता रहे। जबकि कमलेश सिंह, शिवप्रकाश, नन्दनसिंह, हिमांशु पोखरिया, शिवांश साहू, हर्षित विष्ट को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस रन फोर गणेशा के प्रायोजक बुरांश मैट्रिक के द्वारा सभी विजेताओं को नकद राशि एवं स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में 16 साल की नाबालिग पत्नी से शादी और बच्चा होने पर युवक गया जेल

श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिन प्रातःकाल पंडित विवेक शर्मा द्वारा गणपति पूजन कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान अमोल अग्रवाल सपत्नीक रहे। पूजा के दौरान रामबाबू जायसवाल, तनुज गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, बद्रीप्रसाद गुप्ता, रामकिशोर अग्रवाल, मुकेश लहरिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

इधर संध्याकालीन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ पवन झा के प्रवचनों से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रमो की श्रंखला में सुरसाधना संगीत कला समिति,एक्स डांस स्टूडियो, इमेनुउल पब्लिक स्कूल, हिमानी, नन्दिनी, वैष्णवी द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रमों के दौरान रामबाबू जायसवाल, बद्रीप्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना, तनुज गुप्ता, विन्देश गुप्ता, सुशील कुमार अग्रवाल पप्पी, अशोक वार्ष्णेय, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, किशनलाल गुप्ता, यश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, मंजू वार्ष्णेय, स्नेह लता गुप्ता, जलज वार्ष्णेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440