समाचार सच, हल्द्वानी। शासन प्रशासन द्वारा समय – समय पर लोगों को समाचार पत्र एवं मोबाइल फोन के माध्यम से ठगी से बचने के उपाय लोगों को बराबर दिए जाते हैं लेकिन कहीं न कहीं आम इंसान सस्ती चीज खरीदने के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई भी इन ठगों पर लुटा देता है। ऐसा ही एक मामला नजर आया कि मोबाइल की खरीद-फरोख्त के नाम पर एक व्यक्ति से हजारों की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में केशवपुरम कॉलोनी छड़ायल निवासी रामेश्वर प्रसाद आर्या ने कहा है कि बीती 6 अप्रैल को उसने इंस्टाग्राम में एप्पल कंपनी का 13प्रो आईफोन का विज्ञापन देखा तो उसने विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क साधा तो फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम दीपक मालवीय बताया साथ ही कहा कि वह एमोजोन कंपनी का प्रतिनिधि है। उसने मोबाइल की कीमत 55850 रूपये बताई। साथ ही बताया कि फोन बुक कराने के बाद तीन दिन में उसे डिलीवरी मिल जाएगी। लेकिन ऑर्डर के तीन दिन बाद भी जब मोबाइल नहीं पहुंचा तो उसने उक्त नंबर पर संपर्क साधा। इस पर उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया। तब जाकर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। पीड़ित ने पुलिस की शरण ली और अपनी व्यथा बताकर कार्रवाई की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440