समाचार सच, हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नया गांव, कालाढूंगी निवासी पप्पू कश्यप पुत्र छोटे लाल बीती शाम अपने घर के बाहर खड़ा था कि तभी अनियंत्रित गति से आ रही अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना में सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी 27 वर्षीय गीता देवी पत्नी विनोद कुमार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एसटीएच के लिए रैफर कर दिया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार 7 माह पूर्व बच्चे की मौत के बाद से ही गीता मानसिक तनाव में थी।
इधर बीते दिवस जंगल में लकड़ी बीनने गये 65 वर्षीय सुखराम पुत्र चंदन राम का आज पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440