उत्तराखंड: चकराता में कार 500 मीटर खाई में गिरी, तीन की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, विकासनगर। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। देहरादून जिले के चकराता-कालसी मोटर मार्ग पर एक भीषण हादसे में कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ad Ad

हादसा जजरेड के पास हुआ, जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला, जबकि घायल को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -   हरियाली तीज के पावन अवसर पर दिखा परंपरा और संस्कृति का सुंदर संगम

इधर, आज बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर भी बड़ा हादसा हुआ। घोलतीर के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। बस में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से 10 यात्री पहाड़ी से छिटक कर घायल हो गए। उधर, सन बैंड के पास एक अन्य हादसे में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   कलम-दवात लेकर निकलीं जनता की सच्ची सेविका-अर्जुन बिष्ट की पत्नी लीला बिष्ट, अब जिला पंचायत में बदलेंगी विकास की परिभाषा

उत्तराखंड में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। पहाड़ी रास्तों पर सफर करने वाले लोगों से प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440