उत्तराखण्ड में दुखद हादसाः 200 मीटर खाई में गिरी कार, आग की लपटों में झुलसे पति-पत्नी और बेटा, तीनों की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार (23 अक्टूबर) को एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गोपेश्वरद-पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, गिरते ही कार में भयानक आग लग गई। हादसे में पति, पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के मुताबिक, कार देवलखाल से पोखरी की ओर जा रही थी। तभी अचानक मोड़ पर नियंत्रण खोने से कार सीधे खाई में जा गिरी। नीचे गिरते ही कार में आग भड़क उठी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा: फोटो खींचते वक्त अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत- पति गंभीर घायल

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और SDRF टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने 200 मीटर नीचे उतरकर घंटों की मशक्कत के बाद शवों और घायल को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -   मखाने में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है

हादसे में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं-
अरविंद त्रिपाठी
अनीता त्रिपाठी (पत्नी)
अनंत त्रिपाठी (पुत्र)

घटना की सूचना मिलते ही डीएम गौरव कुमार ने राहत दल को मौके पर भेजा। प्रशासन ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालने में काफी सहयोग मिला। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, पूरा गांव शोक में डूबा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440