समाचार सच, चंपावत। जिले के लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागधारा के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। बारात से लौट रहा बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में मां-बेटे समेत पाँच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस, फायर विभाग और एसडीआरएफ टीम ने रात में ही रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकाल उपजिला अस्पताल लोहाघाट पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार, बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट से चंपावत के बालातड़ी गांव आई थी। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद बाराती देर रात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के पास बोलेरो (यूके 04 टीबी 2074) खाई में गिर गई। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया कि हादसा रात लगभग 2रू30 बजे का है। बोलेरो में सवार पाँच लोगों की मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और डॉ. अजीम ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। सुबह रेस्क्यू टीम ने खाई से सभी मृतकों के शव निकाल लिए। हादसे में भावना चौबे और उनके 6 वर्षीय बेटे प्रियांशु समेत कुल पाँच लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
दुर्घटना में घायल लोग
-धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र (निवासी रुद्रपुर)
-राजेश (14) पुत्र उमेश चंद्र जोशी (लाखतोली)
-चेतन चौबे (5 वर्ष) पुत्र सुरेश चौबे (दिल्ली)
-भास्कर पंडा, वाहन चालक (किलोटा) – गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
-देवदत्त (38) पुत्र रामदत्त (सल्ला भाटकोट, शेराघाट)
मृतकों के नाम
-भावना चौबे
-प्रियांशु (6 वर्ष), पुत्र भावना
-प्रकाश चंद्र उनियाल (40), निवासी बिलासपुर
-केवल चंद्र उनियाल (35), निवासी बिलासपुर
-सुरेश नौटियाल (32), निवासी पंतनगर
इस हादसे में सुरेश चौबे की पत्नी और बेटा दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका दूसरा बेटा चेतन घायल है। अस्पताल में चेतन बार-बार अपनी मां को पुकार रहा है, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया।
रेस्क्यू में होटल स्वामी मदन सामंत व शिक्षक मनोज पंत ने सक्रिय सहयोग दिया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


