दुखदः 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चालक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पौड़ी जनपद के मोहनचट्टी क्षेत्र का है, जहां एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया।

सूत्रों के अनुसार, 23 अक्टूबर की देर रात का है। एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से सूचना मिली कि मोहनचट्टी के जंपिंग हाइट्स के पास एक जेसीबी (संख्या UK 14 K 3255) दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः ठेकेदार का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या-पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही एसआई पंकज सिंह खरोला के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि जेसीबी नदी के किनारे खाई में बुरी तरह फंसी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे किसी भारी वाहन के गिरने की आवाज आई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं दिखा। सुबह होने पर ही लोगों को जेसीबी खाई में गिरी दिखाई दी।

एसडीआरएफ की टीम ने कठिन और खतरनाक रास्ते से वैकल्पिक मार्ग बनाते हुए नीचे उतरकर सर्च अभियान चलाया। कुछ दूरी पर जेसीबी चालक मृत अवस्था में मिला। टीम ने रोप और स्ट्रेचर की सहायता से शव को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत की।

यह भी पढ़ें -   पत्नी पर अवैध संबंधों का शक बना मौत की वजहः हल्द्वानी में पति ने पत्थर से सिर कुचलकर की निर्मम हत्या

मृत चालक की पहचान सुबोध (उम्र 27 वर्ष) पुत्र जगराम, निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश (जिला देहरादून) के रूप में हुई है। शव को सड़क तक लाने के बाद पुलिस को सौंपा गया, जिसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि रात में ही रेस्क्यू कार्य शुरू किया जाता, तो संभव था कि चालक की जान बच सकती थी। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440