उधम सिंह नगर जिले में 28 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले, महकमे में मची हलचल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलभट्टा थाना एसओ, चौकी इंचार्ज सहित 28 उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए नई तैनाती के निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ऑफिस को सूचित करें।

तबादलों की सूची में प्रमुख बदलावः
पुलभट्टा थानाध्यक्ष रवींद्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर बनाया गया है, जबकि उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को पुलभट्टा थाना का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रह्लाद सिंह को पुलिस लाइन से बाजपुर कोतवाली, गिरीश आर्या को काशीपुर कोतवाली, और दीपक बिष्ट को कोतवाली बाजपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विक्रम धामी को ट्रांजिट कैंप से एसएसआई थाना सितारगंज और नवीन बुधनी को रम्पुरा चौकी से एसएसआई रुद्रपुर भेजा गया है।
सुनील सूतेड़ी को रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी टांडा उज्जैन, और गणेश भट्ट को ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी रमपुरा के रूप में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

अन्य महत्वपूर्ण तबादलेः
प्रियांशु जोशी को प्रभारी चौकी चकरपुर खटीमा से कोतवाली रुद्रपुर, विकास कुमार को रुद्रपुर से प्रभारी चौकी चकरपुर खटीमा भेजा गया है। दीवान सिंह को दरुऊं किच्छा से एसओजी रुद्रपुर में, और ललित बिष्ट को चौकी इंचार्ज सत्रह मिल खटीमा से कोतवाली रुद्रपुर में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड नगर निकाय चुनावः आरक्षण सूची जारी, हल्द्वानी ओबीसी एवं रुद्रपुर को अनारक्षित, सरकार ने एक हफ्ते के भीतर आपत्तियां मांगी

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को भी जिले में 6 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए थे। इस बार के बदलाव से पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है, और महकमे में नई नियुक्तियों के बाद कामकाज की दिशा में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440