लालकुआं में मालगाड़ी की चपेट में आने से मादा हाथी की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। रविवार की तड़के यहां एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मादा हाथी की दर्दनाक मौत हो गयी है। उक्त मालगाड़ी लालकुआं से बरेली को मिट्टी ले जा रही थी। इस घटना की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करते हुए मामले के दोषी ट्रेन के ड्राईवर सहित अन्य रेवले कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 4.20 बजे लालकुआं से डाउन टीएमटी ट्रेन बरेली को ओर मिट्टी लेकर जा रही थी। रास्ते में जैसे ही वह खंबा नंबर 62/1/2 के पास पहुंचा, उसी समय रेल पटरियों पर 4 हाथियों का झुंड बिंदुखत्ता क्षेत्र की तरफ से खेतों से निकलकर वापस जंगल की ओर जा रहा था। लोको पायलट ने जब रेल पटरी पर हाथी के झुंड को आते देखा तो 30-35 पर चल रही मालगाड़ी को अचानक 5 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर कर दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, एक मादा हाथी उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

इधर सूचना मिलते ही काठगोदाम रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई और तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा मामले की जांच की। फिलहाल डीएफओ संदीप कुमार ने मालगाड़ी के चालक सहित उक्त घटना के लिए जिम्मेदार रेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल मृत मादा हाथी का चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया और गड्डा कर उसको दफनाया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440