दिनदहाड़े चोरी का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं। पुलिस ने लालकुंआ क्षेत्र में दिनदहाड़े बंद घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की। एसएसपी ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को रू0 2,500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जून 2025 को हल्दुचौड़ के बमेठा बंगर निवासी गीता जोशी ने कोतवाली लालकुआं में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने दिन में उनके घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें -   धान के खेत में किसान बने सीएम धामी, कहा- मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान

टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और 30 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। कड़ी मेहनत के बाद 1 जुलाई को पुलिस ने हल्दुचौड़ क्षेत्र से दो अभियुक्तों को चोरी का माल बेचने के प्रयास करते हुए धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी नाहिद खान पुत्र ताहिर खान, निवासी अलीखां मोहल्ला, हाथा, काशीपुर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरुद्ध उत्तराखंड व यूपी में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -   रामनगर कांग्रेस भवन विवाद में नया मोड़: हाईकोर्ट ने कहादृ नीरज अग्रवाल को भेजा जाए नोटिस, कब्जा खाली कराएं

नूरुद्दीन पुत्र अफसर आलम, निवासी कूचबिहार, काशीपुर।

पुलिस ने उनके पास से चोरी के सामान को भी बरामद किया साथ ही बिना नम्बर की बाइक को भी अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार नाहिद खान का आपराधिक इतिहास है उसके खिलाफ कई थानों में चोरी, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में उ.नि. शंकर नयाल कां. दलीप कुमार, उमेश गिरी, मनीष कुमार, चन्द्रशेखर मल्होत्रा, कुबेर राणा शामिल थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440