आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के दो जवान शहीद, सीएम धामी ने जताया शोक

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार/देहरादून। उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। ये हमला घात लगाकर किया गया। इस हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए हैं। उत्तराखंड के जवान शहीद होने की खबर में के बाद शासन और प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जवान के शहीद होने पर शोक जताया है।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुंछ के राजौरी के बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। इस हमले में उत्तराखंड के कोटद्वार के सपूत गौतम लाल तथा गढ़वाल राइफल के बीरेन्द्र सिंह शहीद हुए है।

ज्ञात हो कि गौतम लाल हाल ही में छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे। मार्च 2024 में उनकी शादी होनी थी। शहादत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके अलावा सुबह गढ़वाल राइफल के जांबाज सैनिक बीरेन्द्र सिंह के शहीद होने की खबर सामने आई थी। बीरेन्द्र सिंह चमोली जिले के नारायण बगड़ के बमियाला गांव रहने वाले थे। उधर आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वुडलैंड्स स्कूल के छात्र उदय जोशी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

इधर जवान बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर शहर में पहुंचने के बाद पूरे शहर में गम की लहर देखने को मिल रही हैं। शहीद जवान बीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। शहीद जवान के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। शहीद बीरेंद्र सिंह अपने पीछे दो बेटियां और और पत्नी को छोड़ गए हैं. वहीं उनके परिवार में उनके माता पिता दो भाई और एक बहन है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः IMA की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, डॉ. उपेंद्र ओली अध्यक्ष, डॉ. प्रदीप पाण्डे महासचिव बने

शहीद के अंतिम संस्कार के लिए कैबिनेट मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते प्रशासन भी सतर्क है। बता दें कि आतंकियों के द्वारा सेना के जवान को छिप कर निशाना बनाया गया था। जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं। बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना के बाद से उनके गांव में गम का माहौल है. हर कोई उनके शाहिद होने पर गर्व कर रहा है लेकिन सब की आंखों में आसूं भी देखे जा रहे हैं, वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Two soldiers of Uttarakhand martyred in terrorist attack, CM Dhami expressed grief

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440