लखनऊ से दो संदिग्ध आतंकी पकड़े, क्षेत्र में हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ (एजेन्सी)। रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में एंटी टेरर स्क्वॉयड (एटीएस) ने दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में ले लिया। ये दोनों शहर के काकोरी इलाके में छिपे थे, जिनके पास से विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के हवाले से विभिन्न टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हैं। इनके छिपे होने की गुप्त सूचना मिलते ही एटीएस का दस्ता हरकत में आया था और टीम ने क्षेत्र के आस-पास के मकान खाली करा लिए थे। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा था। इन संदिग्ध आतंकियों के हैंडलर पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   १२ मार्च २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसी बीच, यूपी एटीएस के जीके गोस्वामी ने हिंदी चैनल “आज तक” से कहा- आतंकियों का लिंक कश्मीर से है। ये दोनों स्लीपर सेल थे। वह ऐक्टिव होकर काम कर रहे थे और लखनऊ में धमाके की फिराक में थे। उनके पास से जिंदा बम बरामद हुआ है। एक आतंकी शाहिद लखनऊ के मलिहाबाद से है। आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम, टाइम बम और अन्य हथियार आदि मिले हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440