यूकेडी ने दी दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि: राज्य आंदोलन की विरासत को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के फील्ड मार्शल, उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हल्द्वानी स्थित डीके पार्क में श्रद्धापूर्वक याद किया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि दिवाकर भट्ट का संपूर्ण जीवन उत्तराखंड की अस्मिता, अधिकारों और आंदोलन की भावना को समर्पित रहा।

जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान ने कहा कि दिवाकर भट्ट ने जिस दृढ़ता, ईमानदारी और संघर्षशीलता के साथ राज्य आंदोलन का नेतृत्व किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। युवा मोर्चा नैनीताल के जिलाध्यक्ष हरीश मेवाड़ी और युवा मोर्चा चंपावत के जिलाध्यक्ष अमित विनवाल ने कहा कि आंदोलन के कठिन दौर में दिवाकर भट्ट की वाणी और संघर्ष की शैली ने हजारों युवाओं को दिशा दी।

कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया कि वे दिवाकर भट्ट की बताई राह पर चलते हुए उत्तराखंड की मूल भावना और आंदोलन के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें -   कालाढूंगी में पर्यटकों की कार भीषण हादसे का शिकार, गाजियाबाद के दो सदस्यों की मौत, पाँच घायल

श्रद्धांजलि सभा में एडवोकेट मोहन कांडपाल, विजया ध्यानी, मोहन सिंह बिष्ट, प्रमोद सती, मदन सिंह मेर, प्रकाश जोशी, इंद्र सिंह मनराल, महेश तिवारी, कमल पंत, बच्ची सिंह बिष्ट, आनंद सिंह मेर सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440