अपडेट: हल्द्वानी जजी कोर्ट के बाहर फायरिंग – घायल हनी प्रजापति की हालत गंभीर, आरोपी की तलाश जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार शाम को 6.50 बजे हुई फायरिंग में घायल युवक की पहचान हनी प्रजापति निवासी वैलेजली लॉज से हुई है। हनी डेंट-पेंट की दुकान चलाता है। घायल प्रजापति का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है और वे आईसीयू में जीवन संघर्ष कर रहे हैं। इधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और घटना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -   नगर निगम के कूड़ा वाहन में चरस तस्करी, भीमताल पुलिस ने पकड़ा तस्कर

इस बीच, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने हमलावर के करीबी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है। इधर वारदात के बाद से नैनीताल रोड इलाके में तनाव का माहौल है। सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

क्या है मामला?
रविवार शाम 6.50 बजे हनी प्रजापति अपने दोस्त विशाल सती के साथ फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे, तभी एक कार सवार युवक आया और पहले हवा में फायर किया, फिर हनी के सिर में गोली मार दी। विशाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   ११ मार्च २०२५ मंगलवार का पंचांग , जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है। वहीं, हनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आगे की जानकारी के लिए बने रहें समाचार सच के साथ।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440