अपडेट-भीमताल में बड़ा हादसाः रोडवेज बस खाई में गिरी, एक बच्चे समेत 4 की मौत, 24 घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक बस आमडाली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में यात्री खाई में इधर-उधर गिर पड़े। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें -   ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, यातायात प्रभावित

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। खड़ी चढ़ाई और कठिन भू-भाग के बावजूद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को रस्सियों और कंधों के सहारे खाई से बाहर निकाला। अब तक 24 घायलों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भीमताल और गंभीर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है।

हादसे के दौरान बस के चालक रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार यह बस रोज सुबह 7.30 बजे हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होती है और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 6.00 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी लौटती है।

यह भी पढ़ें -   माघ मास 2025: हर दिन है पवित्र, समस्त पापों से देता है छुटकारा

एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि राहत और बचाव अभियान पूरी तेजी से जारी है। घायलों को हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए 15 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। प्रशासन और पुलिस का अमला पूरी तरह अलर्ट है। खड़ी चढ़ाई और दुर्गम भू-भाग के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त प्रयास से स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की जा रही है। उधर घटना की जानकारी मिलने पर हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे और अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440