नर्सिंग भर्ती को वर्षवार करने की मांग पर देहरादून में हंगामा, छात्रा को थप्पड़ मारने की घटना से बढ़ा विवाद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को वर्षवार आयोजित करने की मांग ने सोमवार को राजधानी देहरादून में तनावपूर्ण हालात पैदा कर दिए। नर्सिंग बेरोजगारों ने दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास की ओर रैली निकाली, लेकिन पुलिस ने उन्हें न्यू कैंट रोड पर साला वाला के पास बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

हंगामे के बीच एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा प्रदर्शन में शामिल एक नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

नर्सिंग एकता मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि वे लंबे समय से नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को वर्षभर संचालित किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अनदेखी से बेरोजगार युवाओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में मौजूदा भर्ती पोर्टल और विज्ञप्ति को रद्द करना, स्वास्थ्य विभाग में ढाई हजार पदों पर नई भर्ती निकालना और उत्तराखंड मूल के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देना शामिल है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने छात्रा को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पुलिस की ऐसी कार्रवाई अस्वीकार्य है।

पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को एकता विहार स्थित धरना स्थल ले जाकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। एसएसपी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440