समाचार सच, ऋषिकेश (उत्तराखंड)। देर रात ऋषिकेश में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौट रहे पांच युवकों की कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों की पहचान निखिल रमोला और तनुज पुंडीर (निवासी श्यामपुर) के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों की पहचान विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा (निवासी श्यामपुर) के रूप में की गई है।
हादसा गूलर पावकी देवी मार्ग पर देर रात हुआ। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के अनुसार, खाई में गिरी कार तक पहुंचना बेहद मुश्किल था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। भाई दूज से पहले तीन जवान जिंदगियों के यूं खत्म हो जाने से पूरे श्यामपुर क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि सभी युवक देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे, जब अचानक वाहन ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।
खुशियों की रात मातम में बदल गई, परिवारों में कोहराम मचा है, और गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

