समाचार सच, देहरादून। विकासनगर-चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसा सुबह करीब 6 बजे द्वार डांडा के पास हुआ, जब लेवरा गांव से चार लोग बुधेर की ओर किसी काम से जा रहे थे। अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रकाश (32) पुत्र टोलू और गुड्डू (33) पुत्र नंदिया, दोनों निवासी ग्राम लेवरा, तहसील चकराता के रूप में हुई है। वहीं, घायल गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी और शेरू (29) पुत्र नैणू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440