उत्तराखण्डः शादी से लौट रहा परिवार 300 मीटर खाई में गिरा, एक महिला की मौत, 5 गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। धरासूदृजोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के पास बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहा एक परिवार कार सहित अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही धरासू थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची और तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने खाई से महिला का शव बरामद किया और घायल पाँच लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुँचाया।

यह भी पढ़ें -   आज नैनीताल पहुँचेंगे सीएम धामी, मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी

धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि मृतका की पहचान ममता देवी (40 वर्ष), पत्नी विनोद सिंह के रूप में हुई है। अन्य घायल लोगों में प्यार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, मोहन सिंह और राजेश सिंह शामिल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही परिवार के हैं और शादी में शामिल होकर ब्रहमखाल से अपने गांव जोगत-तल्ला लौट रहे थे। गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले कार तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा समाई। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर सड़क काफी संकरी है और लंबे समय से हादसे का खतरा बना रहता है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440