उत्तराखण्डः पार्क में टहलते समय दीवार गिरने से सरकारी शिक्षिका की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यहां नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 की शाम एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें अजबपुर कला की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय शिक्षिका विजय लक्ष्मी की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। विजय लक्ष्मी अशोक विहार स्थित पार्क में टहल रही थीं, तभी जल संस्थान के भवन की जर्जर बाउंड्री वॉल अचानक ढह गई और वह उसकी चपेट में आ गईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजय लक्ष्मी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, जो जल संस्थान की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि दीवार की जर्जर स्थिति के बावजूद जल संस्थान ने कोई मरम्मत नहीं कराई।

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -   दून में शराबी की सनका तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिए 3 लोग, मचा हड़कंप

स्थानीय लोग जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440