उत्तराखण्डः इस जिले में फिर गुलदार का आतंक, 4 साल की मासूम को घर से उठा ले गया, गांव में दहशत और गुस्सा

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी गढ़वाल। जिले में गुलदार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 23 अगस्त को सतपुली क्षेत्र में एक मासूम की जान लेने और एक अन्य बच्चे को घायल करने के बाद अब श्रीकोट गांव में गुलदार ने 4 साल की बच्ची की अपना शिकार बना लिया। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।

12 सितम्बर की रात गुलदार घर से ही बच्ची को उठाकर ले गया। परिजन और ग्रामीण पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। घंटों बाद झाड़ियों से मासूम का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। घटना से गांव दहल उठा और लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें -   30 अक्टूबर 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घटना की जानकारी पर डीएफओ पौड़ी जीवन मोहन मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि गांव में गुलदार की दहशत को देखते हुए वी पिंजरे लगाए जा रहे हैं और ट्रैकुलाइजिंग टीम भी तैनात की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सकें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में होगा उत्तराखंड की रजत जयंती का भव्य जलवा, पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम धामी भी हो सकते हैं शामिल

पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुलदार अब घर से ही मासूम बच्चों को उठा ले जा रहा है। उन्होंने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इधर गांव के लोग बेहद गुस्से में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440