उत्तराखण्डः कानूनगो 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, डीडीहाट। हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने डीडीहाट, पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भूमि की नाप न होने पर एक निर्माणाधीन दो मंजिला भवन का कार्य रुकवा दिया था और नापजोख के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद मामला 40 हजार रुपये में तय हुआ।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल-फ्री नंबर पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई। जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज विजिलेंस टीम ने तहसील परिसर स्थित आवास से आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440