उत्तराखण्ड: एक राजनीतिक दल के दो गुटों के बीच विवाद, फायरिंग में कई घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में शनिवार देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अंधाधुंध फायरिंग तक जा पहुंचा। घटना खड़कपुर देवीपुरा सत्यम पैलेस के पास हुई, जहां दोनों पक्षों की झड़प में कई लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्ष एक ही राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं और हाल ही में हुए निकाय चुनाव को लेकर उनके बीच बहस छिड़ गई। पहले तो लोगों ने उन्हें शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद फिर से मारपीट शुरू हो गई, जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को मिली हरी झंडी, धामी सरकार ने पूरी की जनता की मांग

इस विवाद में करीब पांच लोग घायल हुए, जिन्हें परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 15 साल के एक किशोर को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें -   १९ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घायलों ने खुद को गोली लगने का दावा किया है, हालांकि पुलिस की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440