उत्तराखण्डः नई इलेक्ट्रिक कार बनी मौत की सवारी, पेड़ से टकराई कार- 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, दो दोस्त गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग मंगलवार रात चीखों से गूंज उठा, जब एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार सात मोड़ के पास पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 25 साल के अभिषेक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार (नं.-T0425UK2936B) देहरादून से ऋषिकेश की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी, तभी सात मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एयरबैग खुल गए और पूरी कार कबाड़ में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़ें -   मखाने में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अभिषेक सोनी (उम्र 25 वर्ष, निवासी कुम्हारवाड़ा, ऋषिकेश) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ध्रुव आनंद (सदानंद मार्ग, ऋषिकेश) और अमन भट्ट (गुमानीवाला, ऋषिकेश) को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ध्रुव आनंद ने कुछ ही महीने पहले नई इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी, और तीनों दोस्त उस कार से कुंजापुरी घूमने निकले थे। लेकिन कुछ ही देर में खुशियों की सवारी मौत की सवारी बन गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः लालडांट में झोपड़ी में भीषण आग, सिलेंडर फटा -गूंज उठा धमाका

पुलिस के अनुसार, वाहन को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल किया गया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही वाहन चालकों से रफ्तार पर नियंत्रण रखने और सावधानीपूर्वक ड्राइव करने की अपील की गई है।

अभिषेक की अचानक मौत से कुम्हारवाड़ा इलाके में मातम का माहौल है। दोस्तों और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी का कहना है कृ “अभी कल तक हंसता-बोलता था, आज सिर्फ यादें रह गईं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440