उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किया बड़ा धमाका! ऑनलाइन शिक्षा में रचा नया इतिहास

खबर शेयर करें

SWAYAM प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा MOOCs चलाने वाला बना राज्य का पहला विश्वविद्यालय — 2 लाख से ज़्यादा छात्रों का भरोसा

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने एक बार फिर ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक MOOCs (Massive Open Online Courses) संचालित करने का गौरव हासिल किया है।

जुलाई 2025 सत्र में 42 हज़ार से अधिक छात्रों का नामांकन
केवल जुलाई 2025 सत्र में ही विश्वविद्यालय के 12 MOOCs में 42,454 शिक्षार्थियों ने नामांकन किया — जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
अब तक विश्वविद्यालय के MOOCs में 2,06,536 शिक्षार्थी जुड़ चुके हैं, जिनमें 60 से अधिक देशों के विद्यार्थी शामिल हैं।

रोजगारोन्मुख कोर्सेस से बन रहे डिजिटल युग के लीडर
UOU के ये सभी कोर्सेस Cyber Security, Digital Forensics, Web Technology, Management, Education, और Life Skills जैसे विषयों पर आधारित हैं — जो विद्यार्थियों को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   फेफड़ों को बचाने के लिए और इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आज़माएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

मंगलवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षार्थियों के विश्वास की जीत है। कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों और तकनीकी टीम की मेहनत का परिणाम है। उनका कहना था कि दो लाख से अधिक नामांकन यह साबित करते हैं कि हम उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ, लचीला और प्रासंगिक बनाने के अपने संकल्प पर अडिग हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है डिजिटल शिक्षा को सीमाओं से परे ले जाकर हर विद्यार्थी तक पहुँचाना।

बहुभाषी शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
UOU ने हाल ही में Content Localization की दिशा में उल्लेखनीय पहल की है।
SWAYAM बोर्ड ने विश्वविद्यालय के एक कोर्स को 8 भारतीय भाषाओं में अनुवाद हेतु चयनित किया है — जो “भाषाई समावेशन” की दिशा में मील का पत्थर है।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय हिंदी माध्यम में MOOCs विकसित कर रहा है ताकि भारतीय विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में भी नवीनतम ज्ञान प्राप्त कर सकें।
अगले सत्र में विश्वविद्यालय “AI for All” विषय पर हिंदी माध्यम में नया MOOC लॉन्च करेगा।

यह भी पढ़ें -   28 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

भविष्य की दिशा — आधुनिक तकनीक और स्किल-बेस्ड एजुकेशन

  • UOU अब अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को और सशक्त करने में जुटा है।
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) परियोजना के अंतर्गत Educational Multimedia Production Centre (EMPC) की स्थापना का प्रस्ताव तैयार है। साथ ही ई-कंटेंट निर्माण के लिए अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित तकनीकी टीम की व्यवस्था भी की जा रही है।
    कुलपति प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए किया।

वार्ता में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योजना बोर्ड एवं मान्यता बोर्ड के सदस्य और राष्ट्रीय परीक्षा संस्था (एन टी ए) के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी, विश्वविद्यालय के मान्यता बोर्ड के सदस्य प्रो. एच सी पोखरियाल, विश्वविद्यालय के निदेशक, क्षेत्रीय सेवाएं प्रो. गिरिजा पाण्डेय, निदेशक अकादमिक प्रो. पी डी पंत, कम्यूटर साइंस के निदेशक प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, पत्रकारिता एवं मीडिया के निदेशक प्रो. राकेश चंद्र रयाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440