उत्तराखण्डः पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने रौंदी जिंदगी

खबर शेयर करें

समाचार सच. देहरादून। राजधानी देहरादून की सड़कों पर बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। शिमला बाईपास रोड स्थित सेंट ज्यूड्स चौक के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी ऋतिक राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार की रफ्तार ने देखते ही देखते सब कुछ तबाह कर दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

जानकारी के मुताबिक, बुढ़ी गांव निवासी मुजम्मिल ने अपनी गाड़ी वसीम के वर्कशॉप में रिपेयर के लिए दी थी। शनिवार रात वर्कशॉप में काम करने वाला अब्बू नामक युवक टेस्टिंग के लिए कार लेकर बाहर निकला. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

हादसे के वक्त जितेंद्र अपने दोस्तों वासु, ऋतिक, ओमी सजवान और वैभव रावत के साथ वासु का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही सभी लोग सड़क पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें -   11 अक्टूबर 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सूचना मिलते ही पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। मौके पर जुटे छात्रों ने आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह हालात को नियंत्रित किया।

जितेंद्र सिंह बिष्ट, साल 2018 में एबीवीपी से डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे। वर्तमान में वे भाजपा के महानगर महामंत्री पद पर थे। पुलिस ने हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लिया है और फरार चालक की तलाश में जुटी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440