उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा हल्द्वानी में दो दिवसीय ‘सर्वाेदय संकल्प शिविर’ का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कलावती वेंकट हॉल फ़तेहपुर हल्द्वानी में दो दिवसीय ‘सर्वाेदय संकल्प शिविर’ का आयोजन किया गया। आज स्व0 नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शिविर में मध्य प्रदेश से पूर्व सांसद व संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा मीनाक्षी नटराजन के द्वारा सत्र आयोजित किये गए। जिसमे उन्होंने कांग्रेस व गांधी की विचारधारा पर प्रकाश डाला। नटराजन ने कहा कि आज देश मे विकेन्द्रीयकरण की प्रक्रिया खतरे में है। महात्मा गांधी की सोच थी कि हमे एक ऐसा भारत बनाने के लिए काम करना होगा जिसमें गरीब से गरीब भी महसूस करें कि यह उनका अपना देश है और जिसके निर्माण में उनकी प्रभावी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम केवल अंग्रेजों को हटाने तक सीमित नहीं था बल्कि अंग्रेजो के बाद भारत की रचना कैसे होगी यह तय करने के लिए था। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन को गांधी के इन सपनो को साकार करना होगा ।
उत्तराखंड संयोजक मोहित उनियाल कहा कि आज केंद्र सरकार व राज्यो की भाजपा सरकारों द्वारा बहुत से कदम राष्ट्र निर्माण के विपरीत हो गए हैं व उनको बाधित करते हैं जैसे नागरिकता कानून,पंचायत चुनाव में योग्यताएं, सरकारी स्कूल बंद करना, समाजिक न्याय पर प्रहार,आज़ादी को देशद्रोह करार करना आदि। हमे इन सब का पुरजोर विरोध करना होगा ।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण करना है। राष्ट्र निर्माण साझी समझ को करुणा,गरिमा से प्रणय और विनय के साथ विकसित करना है। स्वराज के लिए लोकमानस तैयार करना है। व्यक्तिगत अन्याय को बदला नही सामूहिक बदलाव में बदलना है। इस बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है। यही संगठन का लक्ष्य है ।

शिविर में विस्तार से प्रतिभागियों के साथ आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। शिविर का दूसरा दिन सुबह के श्रमदान के साथ शुरू हुआ। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए । शिविर में नैनीताल व उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से आए स्वराज साथियों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

आगे की कार्य योजना के अनुसार उत्तराखंड में हर जिले में जिला स्तरीय सर्वाेदय संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय शिविर में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा मीनाक्षी नटराजन पंचायत संगठन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल सहित सभी स्वराज परिवार का कुमाऊँ संयोजक नीरज तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, मनोज बिष्ट संयोजक नैनीताल द्वारा कहा कि गाँव में स्वराज साथियों को बनाना उनका प्रथम उद्देश्य है। संदीप चीमा संयोजक ऊधम सिंह नगर द्वारा अपने साथियों सहित गाँधी जी के सपनों को जन – तक पहुँचाने का प्रण लिया सभी आये संगठन के पदाधिकारियों, स्वराज साथियों ने प्रतिभाग किया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440