अयोध्या में बनेगा 24 करोड़ से उत्तराखंड सदन, योगी सरकार ने दी मंजूरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। श्री राम जन्मभूमि पर राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा बीच उत्तराखंड के लिए श्री राम जन्मभूमि से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब अयोध्या में 24 करोड़ की लागत से उत्तराखण्ड सदन बनेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तराखंड को राम जन्मभूमि पर जमीन खरीदे जाने की सहमति दे दी है। जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने 24 करोड़ रुपए अवमुक्त कर दिए हैं। Uttarakhand Sadan will be built in Ayodhya with Rs 24 crores, Yogi government approved

आपको बता दें कि काफी पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में राज्य अतिथि गृह बनाने का ऐलान कर दिया था। इसको लेकर उत्तर प्रदेश से खुशखबरी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से ठीक पहले आई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तराखंड को श्री राम जन्मभूमि पर राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए भूमि खरीद की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें -   एक गिलास गर्म पानी पीने से पाचन, परिसंचरण और समग्र स्वास्थ्य में सुधार सहित कई स्वास्थ्य लाभ

अच्छी बात यह है कि 22 जनवरी को जहां एक तरफ रामलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है तो वहीं उत्तराखंड की धामी सरकार ने श्री राम जन्मभूमि पर राज्य अतिथि गृह को स्थापित करने के लिए अपने प्रयासों में गंभीरता दिखाई है। धामी सरकार ने अयोध्या में भूमि क्रय के लिए 24 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की तरफ से करीब 4700 वर्ग मीटर भूमि राज्य अतिथि गृह के लिए आवंटित करने का फैसला किया है। जिस पर उत्तराखंड की धामी सरकार भव्य राज्य तिथि गृह बनाने के प्रयास में जुट गई है। अयोध्या में भव्य राज्य अतिथि गृह बनने के बाद उत्तराखंड के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को इस अतिथि गृह में आश्रय मिल सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440