उत्तराखण्डः निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान का शव पेड़ से लटका मिला, पूरे गांव में मातम… दो हफ्ते पहले ही ती थी शपथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। डीडीहाट तहसील के ननकुड़ी गांव में हाल ही में निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान संजय कुमार का शव गांव के प्राथमिक स्कूल के पास पेड़ से लटका हुआ मिला। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और शोक की लहर दौड़ गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय संजय कुमार कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे।

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है

सबसे मार्मिक बात यह है कि संजय कुमार ने अभी दो सप्ताह पहले ही ग्राम प्रधान पद की शपथ ली थी। ग्रामीणों ने उन्हें निर्विरोध चुना था ताकि गांव का विकास तेजी से हो सके। लेकिन उनके इस कदम से हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

ग्रामीणों ने बताया कि संजय पहले भी वर्ष 2002 से 2007 तक ग्राम प्रधान रह चुके थे और हमेशा गांव के विकास कार्यों में अग्रसर रहते थे। मिलनसार स्वभाव और सहयोगी भावना के चलते लोग उन्हें बहुत मानते थे। अचानक उनकी मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

ग्राम प्रधान के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। पिता के इस कदम से परिवार समेत पूरा गांव टूट चुका है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440