उत्तराखण्डः बाइक सहित खाई में गिरा युवक, शव बरामद, पिथौरागढ़ में पैराग्लाइडिंग बैग बना हादसे की वजह

खबर शेयर करें

समाचार सच, बेरीनाग (पिथौरागढ़)। डीडीहाट क्षेत्र के चौबाटी मार्ग पर शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। 26 वर्षीय युवक खिलेश भट्ट पैराग्लाइडिंग बैग समेत बाइक से लौटते वक्त मऊपानी मोड़ पर खाई में गिर गया। हादसे के बाद से लापता युवक का शव शनिवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त रेस्क्यू टीम ने बरामद किया।

Ad Ad

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 अप्रैल को डीडीहाट कोतवाली में सूचना मिली थी कि एक युवक पैराग्लाइडिंग से संबंधित भारी बैग पीठ पर बांधकर बाइक से घर लौट रहा था। मऊपानी के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर डीडीहाट थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर यूनिट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ें -   गेल उत्कर्ष हल्द्वानी के 82% छात्रों ने JEE Mains में मारी बाज़ी, 41 पहुंचे एडवांस की रेस में

शनिवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें खाई में गिरे युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान खिलेश भट्ट पुत्र जगदीश चंद्र, निवासी खितौला मझेड़ा, चौबाटी (डीडीहाट) के रूप में हुई है। शव को सड़क पर लाकर पंचनामा की कार्रवाई की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

युवक की असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग हादसे के पीछे भारी पैराग्लाइडिंग बैग को जिम्मेदार मान रहे हैं, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया होगा।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440