समाचार सच, ऋषिकेश। आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश में नकली सोने के बदले गोल्ड लोन लेने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से नकली ज्वेलरी बरामद की है और आगे की जांच में जुट गई है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. एस. खोलिया ने बताया कि बैंक प्रबंधक रमन सचदेवा ने 13 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, आरोपी सुरेंद्र और संतोष जनक बैंक में 2 कंगन, 1 जोड़ी झुमकी और 1 ब्रेसलेट गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे थे। जब गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी ने इनकी जांच की, तो ज्वेलरी नकली पाई गई।
आरोपियों की जांच करने पर खुलासा हुआ कि सुरेंद्र ने पहले भी 3,36,000 रुपये और संतोष जनक ने 8,03,175 रुपये का लोन नकली सोने के आधार पर ले रखा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने सुरेंद्र, निवासी विनोद विहार कॉलोनी, छिद्दरवाला, देहरादून (स्थायी पता- ग्राम बजेरा, थाना बरसाना, जिला मथुरा, यूपी) और संतोष जनक, निवासी फरह वार्ड 1, शाही सराय, फतेहा, मथुरा, यूपी बताया है।
पूछताछ में संतोष जनक ने बताया कि वह पहले आगरा में टूर गाइड का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात राजेंद्र नाम के व्यक्ति से हुई। राजेंद्र लेबरी (सोने की परख) का काम करता था और उसने ही उन्हें इस फर्जीवाड़े में शामिल किया।
इधर पुलिस अब दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि उन्होंने और किन-किन बैंकों में इस तरह की धोखाधड़ी की है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440