उत्तराखण्डः दो महिलाओं ने युवती को देह व्यापार में धकेला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नौकरी की तलाश में भटक रही एक युवती को दो महिलाओं ने अपने जाल में फंसाकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता, जो नैनीताल जिले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती है, बचपन में ही अपने माता-पिता को खो चुकी थी। वह रिश्तेदारों के पास रह रही थी, लेकिन दो साल पहले नौकरी की तलाश में किच्छा आ गई। यहां रेलवे फाटक के पास उसकी मुलाकात छाया नाम की महिला से हुई, जिसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने घर में रख लिया। युवती के मुताबिक, छाया ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया और कई जगहों पर भेजकर शारीरिक शोषण करवाया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की 150 साल पुरानी परंपरा का आगाज़ः श्रीरामलीला मैदान में ध्वज पूजन, 19 से दिन 22 से रात की लीला का मंचन होगा शुरू

इसी दौरान, छाया के घर पर उसकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई। सेजल ने भी उसे अपने घर बुलाया और वहां भी जबरन गलत काम करवाना शुरू कर दिया। लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर युवती ने हिम्मत जुटाई और किच्छा पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -   चंद्र ग्रहण आज, 12ः57 से सूतक काल शुरू, मंदिरों के कपाट हुए रात 1 बजे तक बंद, कल सुबह से खुलेंगे

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440