युवा ऊर्जा से ही बनेगा विकसित उत्तराखंडः सीएम धामी का खटीमा में युवा संवाद कार्यक्रम में संबोधन

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा के लोहियाहेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ में युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को भारत के उज्जवल भविष्य की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि “भारत का जन भी युवा है और भारत का मन भी युवा है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद रहे जिन्होंने सीएम धामी से स्टार्टअप, रोजगार, भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता, और नई सरकारी योजनाओं से संबंधित सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रश्नों के उत्तर सहज और प्रेरणादायक ढंग से देते हुए कहा कि आज का युवा आधुनिक भारत को दिशा देने की क्षमता रखता है।

सीएम धामी ने कहा कि यह संवाद किसी औपचारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं, बल्कि युवा मनों से सीधे जुड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जब युवाओं में ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच का संगम होता है, तो समाज और राष्ट्र अपने आप प्रगति के मार्ग पर बढ़ता है।

यह भी पढ़ें -   फेस्टिव सीजन में आप पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पा सकते हैं और अपने पेट को दुरुस्त रख सकते हैं

मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी है कि पहले लक्ष्य तय करें। यह आवश्यक नहीं कि हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर ही बने। आज डिजिटल युग में स्टार्टअप, डिजिटल मार्केटिंग, एग्रीटेक, पर्यटन, होटल मैनेजमेंट, फॉरेस्ट सर्विसेज जैसे अनेक क्षेत्र अवसरों से भरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार संसाधन सीमित होते हैं, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति पर्वत को भी रास्ता देने पर मजबूर कर देती है।

सीएम धामी ने अपने छात्र राजनीति के दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा में कार्य किया है, और उसी अनुभव ने उन्हें सिखाया कि जब देश के युवा ठान लें, तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें -   दुखदः 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चालक की मौत

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में उत्तराखंड के युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। राज्य सरकार युवाओं के लिए नई संभावनाएँ और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूत करने में एक “मील का पत्थर” साबित होगा। उन्होंने युवाओं से अपने स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देने की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440