वंदेमातरम ग्रुप ने बढ़ाये मदद को हाथ, दूरस्थ क्षेत्रों में वितरित किये सेनेटाइजर, मास्क व ऑक्सीमीटर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वंदे मातरम ग्रुप ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सेनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर समेत अन्य राहत सामग्री वितरित की। वंदे मातरम ग्रुप कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगों के साथ खड़ा रहा। ग्रुप के सदस्यों ने कोरोना संक्रमितों के लिए प्लाज्मा के साथ ही भोजन, दवाईयों की व्यवस्था की। साथ ही दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों तक सेवा रथों के माध्यम से मेडिकल कीट व बेसिक दवाईयां पहुंचाई। इन सेवा रथों के माध्यम से ग्रुप अल्मोड़ा, सोमेश्वर, बागेश्वर, कपकोट, पिथौरागढ़, डीडीहाट, रानीखेत, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, चम्पावत, लोहाघाट के दूरस्थ गांवों में लोगों को थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, वेपोराइजर, बीपी मशीन, कॉटन मास्क, सेनिटाइजर समेत दवाईयां वितरित की जा रही है। इसके अलावा ग्रुप के सदस्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती की आग से जलकर मौत, ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज

इस सेवा कार्य में ग्रुप के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह दानू, कार्तिक उपाध्याय, अभिनव वार्ष्णेय, पंकज दानू, कृष्णा कुमार, प्रमोद बिष्ट, भूपेन्द्र कोरंगा, नवराज भैसोड़ा, उमेश बचखेती, दीपक खोलिया, योगेन्द्र रौतेला, हिमांशु उप्रेती, मनु कार्कि आदि जुटे हुए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440