समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़ (रिम्पी बिष्ट)। हरिपुर शिवदत्त गांव में चर्चित दुष्कर्मी रहे अध्यात्मिक आशाराम का आश्रम बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आशाराम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी अगर गांव में आसाराम का आश्रम बना तो में उग्र आंदोलन को बाध्य होगें जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आश्रम निर्माण रोकने की मांग की
यहां मोटाहल्दू क्षेत्र के हरिपुर शिवदत्त गांव में बन रहे विवादित आसाराम बापू के आश्रम कि भूमि पूजन करने आए आशाराम ट्रस्ट के लोगों का पूर्व ग्राम प्रधान हयात सिंह आर्य के नेतृत्व में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों और ट्रस्ट के लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई इस दौरान सभी ट्रस्ट के लोग मौका देख भाग निकले।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में विवादित बाबा का आश्रम किसी भी कीमत में नहीं बनने दिया जाएगा उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द इस पर रोक लगाएं उन्होंने कहा कि जेल में बंद विवादित आसाराम का गांव में आश्रम बनने से ग्रामीण नाराज हैं। गांव में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि गांव में आश्रम के बनने से यहां की महिलाएं के साथ कोई घटना घट सकती हैं तथा महिलाएं असुरक्षित रहेंगी। उन्होंने प्रशासन मांग की है कि जिस भूमि पर आश्रम बनने जा रहा है उस भूमि पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से पुस्तकालय बने यही उनकी मांग उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही इस और कारवाई नही कि गई तो वे आन्दोलन को बाध्य होगें जिसकी समस्त जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440