समाचार सच, हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना में स्थानीय लोगों की उपेक्षा और अनियमितताओं के खिलाफ आज परियोजना कार्यालय में उग्र धरना-प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु, राज्य आंदोलनकारी केदार पलड़िया, लाखन सिंह रॉकी बृजवासी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र शर्मा, हरीश पलड़िया और नवीन पांडे के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन को घेराव व आंदोलन की चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और मातृशक्ति की भारी भीड़ के दबाव में माहौल गर्म हो गया। सिंचाई विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर को जनता ने अनियमितताओं को लेकर कड़े शब्दों में विरोध जताया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने शांतिपूर्ण वार्ता की अपील की, जिसके बाद सभी सहमत हुए।
एसआई गणेश राणा एवं पुलिस बल की मौजूदगी में हुई बातचीत के बाद तय हुआ कि कल दोपहर बाद एडीएम नैनीताल की अध्यक्षता में विस्तृत वार्ता होगी, जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार की गारंटी, स्थानीय युवाओं को कार्य में प्राथमिकता, डूब क्षेत्र के प्रभावितों के वाहनों को काम में लगाने, सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं को ठीक करने सहित सभी जनसमस्याओं पर निर्णय लिया जाएगा।
प्रदर्शन में हिमांशु महरा, तारा दत्त पांडे, मंजू महरा, इंदिरा मेहरा, पूर्व प्रधान भगवती देवी, सरपंच भावना बिष्ट, हरीश पलड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन पांडे, धर्मेंद्र शर्मा, लक्ष्मी दत्त पलड़िया, संजय पलड़िया, विकास पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


