जंगल में मवेशी चरा रहे बुजुर्ग पर ततैयों का हमला, दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। उत्तराखण्ड प्रदेश में ततैयों के हमले से लोगों की जान जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव का है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, रियाट गांव के सुरजन सिंह राठौर अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ततैयों ने सुरजन सिंह की गाय और बकरियों पर भी हमला किया। वहीं, जंगल में घास लेने गई एक महिला ने यह घटना देखी और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

ग्रामीणों ने सुरजन सिंह को तुरंत उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने बताया कि सुरजन सिंह को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, पर उनकी जान नहीं बच सकी। चिकित्सक डॉ. मीता श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और स्थिति की स्पष्टता के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

गौरतलब है कि हाल ही में पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र में भी ततैयों के हमले में एक परिवार के दो बच्चों की जान चली गई थी, जबकि दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हुए थे। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग बेहद चिंतित हैं और सुरक्षा के उपायों की मांग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440