उत्तराखंड में छांगुर बाबा का धर्मांतरण जाल! कौन हैं मरियम और अब्दुल रहमान, जो चला रहे थे रैकेट का नेटवर्क?

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का नेटवर्क अब उत्तराखंड तक पांव पसार चुका है। यूपी एटीएस ने गुरुवार को देहरादून के शंकरपुर इलाके से एक शख्स अब्दुल रहमान को हिरासत में लिया है, जो इस अवैध धर्मांतरण रैकेट का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। वहीं डोईवाला की एक महिला, मरियम, से भी गहन पूछताछ की गई है, जो इस पूरे नेटवर्क की ष्साइलेंट प्लेयरष् हो सकती है।

Ad Ad

यूपी पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड ने देहरादून के शंकरपुर में छापेमारी कर अब्दुल रहमान को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह छांगुर बाबा के सीधे संपर्क में था और स्थानीय स्तर पर लोगों को धर्मांतरण के लिए बहलाने और फुसलाने का काम करता था। एटीएस को उसके घर से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज भी मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। रहमान को यूपी ले जाया गया है जहां उससे गहन पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड की ‘सोनम’ निकली खतरनाक आशिक़ा, प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, आम के बाग में फेंका शव

इस मामले में डोईवाला निवासी मरियम का नाम भी सामने आया है। यूपी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए तलब किया। सूत्रों का कहना है कि मरियम कई बार बाहरी संपर्क में देखी गई है और आशंका है कि वह स्थानीय महिलाओं और युवतियों को टारगेट करने में शामिल थी। फिलहाल पुलिस मरियम की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।

उत्तराखंड पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में धर्मांतरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह नेटवर्क केवल एक-दो लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार राज्य के अन्य जिलों तक फैले हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   श्रावण माह 2025: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय ना करें ये गलतियां वर्ना नहीं मिलेगा पूजा से लाभ

गौरतलब है कि यूपी में चर्चित छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन पर बड़ी संख्या में लोगों के अवैध धर्मांतरण का आरोप है। हाल ही में एटीएस ने उसके ठिकानों पर कई छापेमारी की, जिसके बाद उसका नेटवर्क अन्य राज्यों में भी सक्रिय होने की पुष्टि हुई। अब उत्तराखंड में उसका कनेक्शन सामने आना राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440