
समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। लग्जरी कार से म्यूजिक सिस्टम एवं साउंड चुराने वाले शातिर चोर को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया सामान भी बरामद किया। उसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि भागीरथी जोशी, पत्नी जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी सी.एल.कॉटेज कैन्ट थाना तल्लीताल जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में लिखित तहरीर दी गयी, कि उनकी टाटा सफारी वाहन संख्या यूके02-2911 का शीशा तोडकर वाहन के अन्दर लगे म्यूजिक सिस्टम को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया है। पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी- पतारसी के आधार पर उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमित कुमार, पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी-खूपी भूमियाधार ज्योलिकोट तल्लीताल जनपद नैनीताल, उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह नशे का आदी है तथा डीजे चलाने का कार्य करता है जिस कारण उसे म्यूजिक सिस्टम सम्बन्धी सभी सामानो की जानकारी है। उसे पता था कि सफारी गाड़ी में महंगा म्यूजिक सिस्टम होता है इसीलिए मैने मौका देखकर जंगल की साईड का शीशा पत्थर से तोड़कर म्यूजिक सिस्टम व साउण्ड बॉक्स निकालकर नीचे फेंक दिया जब गाडी में लगे सेंसर ऑन होने से बीप की आवाज सुनकर आसपास लोग आ गये तो मैं वहां से भाग गया। फिर मैं मौका देखकर चोरी किये गये सामान को लेकर जा रहा था तभी जंगलों में कांबिंग कर रही पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में उ.नि. त्रिवेणी प्रसाद जोशी, श्याम सिंह बोरा, कानि0 शिवराज राणा मौजूद थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440